धनबाद / भूली क्षेत्र के अंतर्गत भूली बस्ती यादव मार्केट के नजदीक झारखंड सरकार के महत्वकांक्षी योजना सोना सोबरन योजना को लेकर आज वार्ड नंबर 16 के लखदेव राम के पी डी एस दुकान में लाल कार्ड धारियों के बीच पूर्व मंत्री झारखंड सरकार मनन मलिक ने किया धोती साड़ी एवं लूंगी का वितरण भूली-पंचवटी नगर नियर यादव मार्केट भूली बस्ती रोड वार्ड नंबर 16 के लखदेव राम के पीडीएस दुकान में झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं सोना सोबरन के तहत आज लाल कार्ड धारियों के बीच धोती साड़ी एवं लूंगी का वितरण पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने किया इस मौके पर मन्नान मलिक ने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों को योजना दे रही है ताकि उनका उत्थान और विकास हो और आगे भी झारखंड सरकार ऐसी योजना गरीबों के बीच जमीनी स्तर पर आती रहेगी। इस मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री गंगा बाल्मीकि समाजसेवी अरुण कुमार मंडल दीपक महतो चंदन कुमार राम शिवकुमार प्रसाद मदन मिश्रा मधुसूदन चौधरी राम शंकर सिंह मनोज विश्वकर्मा आदि लोग शामिल थे