धनबाद:/ केन्दुआ बाजार में पुरानी रंजिश को लेकर केन्दुआ वासुदेवपुर यादव बस्ती के लोगो ने केन्दुआ खटीक पट्टी में जाकर की जमकर की मारपीट एवं कई दुकानों एवं गाड़ियों में की तोड़फोड़।कई राउंड चली गोलियां एवं बम।केन्दुआ बाजार में स्तिथि तनावपूर्ण।घटना की जानकारी होते ही एएसपी मनोज स्वर्गियार एवं कई थानों की पुलिस पहुचीं घटना स्थल पर।मारपीट में कई लोग हुए आंशिक रूप से घायल।घटनास्थल से पुलिस ने कई बंम के एम अवशेष एवं एक जिंदा गोली और एक गोली का खोखा किया बरामद।पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।घटनास्थल में कई थाना के पुलिस बल है तैनात।
Categories: