दोषियों के खिलाफ कारवाही जल्द से करवाई करे नहीं तो आजसू पार्टी बाघमारा में सरकार के खिलाफ चरणबद्व आन्दोलन करेगी।
महुदा | पिछले दिनों बाघमारा के धर्माबांध खरखरी में हुए उपद्रव गोलीबारी बमबाजी की घटना से ये पूरी तरह से स्पष्ट हो चूका है कि वर्तमान झारखंड सरकार की मंशा क्या है। झारखंड सरकार और बीसीसीएल के लोगों की भीलीभगत का ये परिणाम है।
सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार और लूट में संलिप्त है। रैयतों को विना मुआवजा दिए कार्य शुरू करना ये गुंडागर्दी है। गरीब, दलीत, सोशित लोगो को कुचलकर बाघमारा में सरकार अपना मंशा सिद्ध करने की कोशिश कर रही है। इस सरकार के सह पर लोगो का इतना मन बढ गया है कि डीएसपी के उपर भी हमला किया गया। सांसद के आवास को आग के हवाले कर दिया गया। ये पूरी तरह से हेमंत सरकार और बीसीसीएल के लोगो की सोची समझी करतूत है।
समय आ गया है कि पुलिस प्रसाशन निष्पक्ष तरीके से दोषियों पर कानूनी कारवाही करें। एक सप्ताह के भीतर अगर दोषियों के खिलाफ कारवाही नही की जाती है तो आजसू पार्टी बाघमारा में सरकार के खिलाफ चरणबद्व आन्दोलन करेगी।