विद्या का मंदिर हुआ दागदार , कार्मल स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला ने पकड़ा तूल

जोरापोखर। कार्मल स्कूल डिगवाडीह में 10वी की छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना की खबर पाकर जिला प्रसाशन की टीम स्कूल पहुँच गई। टीम में एसडीएम राजेश कुमार, डीईओ निशा कुमारी, डीएसई आयुष कुमार, बीईओ लीला उपाध्याय, एसडीपीओ आशुतोष कुमार  सत्यम थे। उन्होंने घटना के सम्बंध में विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकों से करीब दो घंटे तक पूछताछ किया। वही उन्होंने सीसीटीवी फुटैज की जाँच भी किया।

एसडीएम राजेश कुमार ने  कहा कि बच्चियों के अविभावकों के शिकायत के आलोक में जाँच की जा रही है। सीसीटीवी फुटैज की भी जाँच की जा रही है। जाँच के उपरांत दोषी पाए जाने पर उचित करवाई की जाएगी।

वहीं कार्मल स्कूल की प्रचार्य देवश्री ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है।  सभी को स्कूल यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा गया। बताते चलें मामला 9 जनवरी का है और मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की एक छात्रा ने सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए अपनी आपबीती  बताई। उसने लिखी कि स्कूल प्रबंधन ने अनुशासन के नाम पर एक-एक कर 10वीं की सभी छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। काफी विनती के बाद भी शर्ट बापस नहीं की। कई छात्राओं ने घर में कॉल कर शर्ट मंगवाई, तो कई को इनरवियर ब्लेजर में ही घर लौटना पड़ा। सूत्रों के अनुसार छात्राएं स्कूल कैपस में पेन डे मना रही थी, जो स्कूल प्रबंधन को रास नहीं आया।

Categories: