लोयाबाद /लोयाबाद थाना क्षेत्र के लोयाबाद परियोजना पदाधिकारी कार्यालय समीप बिजली ऑफिस से बीती रात तीस की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने दो कोल कर्मी मुंन्द्रिका रजवार और निर्मल सिंह चौधरी को बंधक बनाकर जमकर उत्पात मचाया और दो सो दस फ़ीट कॉपर वायर केबल लूट ले गए. घटना के बाद से कर्मी डरे सहमे हुए हैँ. दोनों ने इसकी शिकायत अपने वरिय अधिकारी प्रशांत मंडल से किया. प्रबंधक प्रशांत मंडल ने इसकी सुचना लोयाबाद पुलिस को दी. केबल की लूट होने से क्षेत्र में अधेरा पसरा हुआ हैँ आम जनता को परेशानी हो रही हैँ. आए दिन अपराधी और चोर बिजली ऑफिस 5/8 से चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते रहते हैँ. पुलिस और सी आई एस एफ इन पर लगाम लगाने में नाकाम दिख रही हैँ. घटनास्थल पर सी आई एस एफ जवान नहीं होने से अपराधी का मनोबल बढ़ा हुआ हैँ. कर्मी ने सी आई एस एफ जवान तैनात करने की मांग की हैँ. स्थानीय लोगो ने बताया की आए दिन ऐसी घटना होते रहती हैँ प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं देती हैँ जिससे कर्मियों को भय के माहौल में रात्रि ड्यूटी करनी पड़ती हैँ.