भिलाई| भिलाई चरोदा नगर निगम के पार्षद भाई सत्य प्रकाश शर्मा ने अपने जन्मदिन पर अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपना जन्मदिन विकलांग विद्यालय के बच्चों एवं आंगनबाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों के मध्य जाकर केक मिठाई बाट कर मनाया बच्चों के बीच पार्षद महोदय पहुंचकर स्वयं बच्चे बन गए उनके साथ मस्ती मजाक खेलते कूदते अपना जन्मदिन मनाया एवं उन्हें उनके भविष्य निर्माण के लिए किताब प्रदान कर पढ़ने के लिए आश्वासन लिया बच्चों ने भी अपने बीच पहली बार किसी जनप्रतिनिधि को जन्मदिन मनाते हुए पाकर खुशी से झूम उठे तथा जन्मदिन की बधाई के गीत के साथ उनका स्वागत किया और सभी बच्चों के चेहरे पर खुशियां देखकर स्वाभाविक है कि कोई भी अपने आप को स्वयं नहीं रोक सकता। सार्वजनिक जगहों पर अपने पैसे का सदुपयोग करते हुए जन्मदिन मनाएं तो समाज की वर्तमान परिदृश्य बदलने में समय नहीं लगेगा बरसों से यह आंगनवाड़ी भ्रष्ट कार्यकर्ताओं के कारण अपेक्षित रहा बच्चों को खेलने के लिए खिलौने तक उपस्थित नहीं रहे। आंगनबाड़ी की दुर्दशा देख पार्षद ने वहां के कर्मचारी एवं पलकों, बच्चों को आश्वासन दिए हैं की बहुत ही जल्द वार्ड के आंगनबाड़ी की दशा और दिशा सुधरेगा और सभी प्रकार की सुविधा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर राजेश विश्वकर्मा जी केशव मानिक जी बसंत जयसवाल जी प्रवीर बोस जी डॉक्टर संजय देवांगन जी नारायण राव अजित सिंह, लोही दास संजय साधु ओम विशु विशु सभी उपस्थित रहे।