श्री राम मंदिर वार्षिक महोत्सव का आयोजन, हजारों ने पाई पंगत प्रसादी

बाघमारा  | बरोरा क्षेत्र के मुराईडीह पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्री राम मंदिर का पहला वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों और मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया। पूजा-अर्चना और आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तजनों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।

सकल समाज ने किया आयोजन

आयोजनकर्ता सकल समाज ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि वार्षिक महोत्सव एक त्योहार की तरह मनाया गया और भविष्य में हर साल इसे इसी तरह से मनाने का संकल्प लिया गया।

सक्रिय कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश साव, बिट्ठल सिंह, रणधीर झा, मदन साव, नवीन सिंह, भोला झा, शशि जोगी चौहान, संदीप गांधी, हरि कृष्ण राम, अजय राम, सत्यम झा, बासुदेव गोप, जीतू चौहान, रौनक साव, राहुल चौहान, श्याम चौहान, सुजल कुमार, विदेशी कर्मकार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माता-बहनें और भक्तजन शामिल हुए और प्रसादी ग्रहण कर धार्मिक अनुष्ठान का आनंद उठाया।

Categories: