एलआरएस डायरेक्टर रांची द्वारा  बलियापुर प्रखंड के भिखराजपुर पंचायत में दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का निरीक्षण

बलियापुर | बलियापुर प्रखंड के भिखराजपुर पंचायत भवन मै चल रहे दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का निरीक्षण  एलआरएस डायरेक्टर रांची  सनत पंडित, एव डी एच ओ धनबाद  आलोक कुमार सिन्हा द्वारा निरीक्षण किया गया |

 निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के बीच डायरेक्टर द्वारा पशु चिकित्सा के नेतृत्व में निशुल्क दवा वितरण भी किया साथ बलियापुर प्रखंड के  भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रेमचंद साहू द्वारा पशुओं का जांच कर  लाभुकों को दवा दिया गया|  

इस दौरान ए आई वर्कर दिनेश कुमार रजवार, माधव सूत्रधार, कुणाल कुमार, विकास दास, उमेश कुमार रजवार ,नरेश मुर्मू एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे |

Categories: