आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम आयोजन

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |

औरंगाबाद | औरंगाबाद जिले के देव प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत- बेढनी के पंचायत सरकार भवन के मैदान में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “आपकी सरकार आपके द्वारा” कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया गया एवं शिविर के माध्यम से स्टॉल लगाकर आम जनों का समस्या का जानकारी एवं उनकी समस्या / प्रतिक्रिया प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किया गया।

सर्वप्रथम बिहार गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गाना गाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। मुखिया ग्राम पंचायत बेढनी मनोज कुमार सिंह के द्वारा मुख्य अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को स्वागत करते हुए “आपकी सरकार आपके द्वारा” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए सरकार के महत्वपुर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी जनता के समक्ष रखा गया। साथ ही आम जनता द्वारा सरकार द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से किस प्रकार उन्हें लाभ पहुँच रहा है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया।

उन्होंने बताया कि हम लोग इसलिए शिविर का आयोजित करते हैं कि बहुत सारे लंबित कार्यों का निष्पादन के लिए आपको जिला मुख्यालय आना पड़ता है। मैं प्रत्येक दिन जनता दरबार आयोजित करता हूं जहां 15 से 20 लोग मेरे पास प्रतिदिन जनता दरबार में मिलने दूर दूर से आते हैं। उससे हम लोग का फीडबैक मिलता है जिले में लोगों की क्या-क्या परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम लोग का प्रयास रहता है कि सुदूरवर्ती इलाके जो कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुआ करती थी ऐसी जगह में पूरा जिला प्रशासन टीम पहुंचकर लोगों का जो विकास के कार्य एवं बची हुई है उसके जानकारी प्राप्त कर उसका समाधान करें।आपके दिनचर्या में जो भी समस्या का सामना करना पड़ता हो उसके लिए आप लोग प्रखंड कार्यालय जाते हैं। उन सारी समस्याओं का निदान करने के लिए आपके गांव में ही सभी विभागों का स्टाल के माध्यम से शिविर लगाया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किये की स्टाल पर जाकर सारी योजनाओं का जानकारी एवं लाभ प्राप्त करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी सारी समस्याओं का निदान करने का प्रयास हम लोग हर संभव करेंगे, अगर यहां संभव नहीं हो सकेगा तब जिला मुख्यालय में जाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा निराकरण कराएंगे।

उन्होंने बताया कि शिविर में हमारा यह उद्देश्य रहता है कि आपका जो समस्या का समाधान नहीं हो पाया है या कुछ कमियां रह गई है यथा सड़क, सिंचाई, पानी, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को जाने उसका निराकरण करें। जिला प्रशासन टीम सभी विभाग के पदाधिकारी पूरा टीम के साथ पहुंचकर आप लोगों का समस्या सुनने के लिए पहुंचे हैं। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। सरकार इसके लिए ढृढ संकल्पित है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

इसके लिए सभी विभाग के योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्टॉल के लगाए गए हैं। जहां आपकी सारी समस्याओं का निदान करने का प्रयास हम लोग करेंगें। स्टॉल के अलावा आपकी कोई भी अन्य समस्या लगे तो हमारे पास आकर मिले। उन्होंने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी यहां पर उपस्थित हैं हर किसी का समस्या का समाधान हम लोग करेंगे।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या समक्ष रखा गया जिनमें नल जल, राशन कार्ड सड़क, प्रमाण पत्र आदि जैसे अनेक प्रकार का योजनाएं शामिल था। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी समस्याओं को निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उक्त कार्यक्रम में शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा सामाजिक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन, पेंशन योजना, निःशक्ता पेंशन योजना आदि का पंजीकरण। बैंकिंग शिविर-खाता खोलने और वित्तीय पोषण से संबंधित सेवाओं की सुविधा।मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का पंजीकरण। राशन कार्ड से संबंधित शिविर। सात निश्चय 2 योजना नल जल योजना,, कौशल विकास योजना, स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता पंजीकरण इत्यादि। स्वास्थ्य शिविर दवा एवं अन्य चिकित्सीय सामाग्रियों का वितरण, नेत्र परीक्षण एवं चश्मा, खुन जाँच, आयुष्मान भारत कार्ड UDID कार्ड इत्यादि। बाल संरक्षण इकाई के द्वारा संचालित पेंशन योजना एवं अन्य लाभार्थी योजना। आवास शिविर प्रधानमंत्री आवास योजना। आई०सी०डी०एस० से संबंधित लाभार्थी योजना।शिक्षा विभाग से संबंधित लाभार्थी योजना। जमीन संबंधित विवादों का निपटारा इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के लाभकारी योजनाएँ को स्टॉल लगाकर आम जनों का समस्या का जानकारी एवं उनकी समस्या / प्रतिक्रिया प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किया गया।

इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, सिविल सर्जन विनोद कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, डीपीएम जीविका, डीआरसीसी प्रबंधक इसके अतिरिक्त जिलास्तर के अन्य पदाधिकार ,प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Categories: