पचास हज़ार रूपये का ईनामीया कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया |जिलास्तरीय टॉप-10 अपराधकर्मियों को सूची में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी 50,000/-रू0 का ईनामी प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा, नगर पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा गया पुलिस के अन्य पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा तथा तकनीकी माध्यमों से सूचना संकलित किया जा रहा था इसी क्रम में यह सूचना प्राप्त हुई कि जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियो में शुमार अपराधी प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी, पि० सुरेन्द्र मांझी, सा० पहड़तली, थाना मुफस्सिल, जिला गया जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी डेल्हा थानान्तर्गत बैरागी लोको कॉलोनी के पास आया हुआ है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम (SIT) बैरागी लोको कॉलोनी के पास छापामारी करने पहुँची तो एक अपराधकर्मी पुलिस को देखकर पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधकर्मी पर जवाबी फायर किया गया।

जिसमें भाग रहे अपराधकर्मी के पैर में गोली लग गई। तत्पश्चात् उक्त अपराधकर्मी को पुलिस अभीरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम व पता प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी, पि० सुरेन्द्र मांझी, सा० पहड़तली, थाना मुफस्सिल, जिला गया बताया। उक्त अपराधकर्मी को तुरंत ही ईलाज हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया।

Categories: