धनबाद। झारखंड अभिभावक संघ की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला शिक्षा अधिक्षक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलकर छात्रों को राहत देने को लेकर अपनी बात रखी।
कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने कहा कि डिनोबिली स्कूल, सी एम आर आई द्वारा लिखित रूप में अभिभावको से एनुअल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. दिल्ली पब्लिक स्कूल ने क्लास 6 से क्लास 8 तक के बच्चों को आनलाईन क्लास से वंचित कर रखा है और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 25 तारीख को बुलाई गई बैठक जो दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के सभागार में होनी है और इसमें अभिभावक संघ के या किसी भी अभिभावक का प्रतिनिधित्व नहीं होना अपने आप में एक सवाल खर्चा खड़ा करता है । कैप्टन सहाय ने कहा कि हम लोगों ने मांग की है कि मीटिंग किसी सरकारी सभागार या कॉमन प्लेस पर होनी चाहिए तथा अभिभावकों की तरफ से अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए ताकि इसका कोई निष्कर्ष निकाला जाए कि कैसे सरकारी आदेश का अनुपालन हो।
छात्रों की समस्या को लेकर वरीय अधिकारियों से मिलने वालों में कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, प्रेम सागर, जितेन्द्र जमुआर आदि मौजूद थे।