कांड्रा / कांड्रा के आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सराईकेला खरसवाँ एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 3 महिला एवं 6पुरुष कुल 9 मोतियाबिन्द रोगियों की निःशुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया।। आप को बतादें कि दिनांक 16 अक्टूबर को आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द जाँच का आयोजन विज़न सेन्टर कांड्रा में हुआ था जिसमे 50 रोगियों ने भाग लिया था जिसमे 13 मोतियाबिन्द के रोगी पाए गए थे जिनमें 8 महिला एवं 5 पुरुष थे एवं पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए 80 फलदार एवं औषधिय पौधों का वितरण किया गया था ।शेष बचे हुए रोगियो को बाद में भेजा जाएगा । इन मोतियाबिन्द के रोगियों कोे स्वास्थ्य आँख से वे दीर्घायु हों यही कामना की गई ।अगला निःशुल्क नेत्र जाँच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच विज़न सेन्टर कांड्रा में 6 नवंबर को होगा। इस निःशुल्क नेत्र जाँच एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द ओपेरेशन को सफल बनाने मे पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ इष्टदेव रॉय, सोनाली माइती,रेणु देवी आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन,सुर्य प्रकाश, भरत बर्मन , भर्तहरि ,सुनिल आनन्द ,बसन्त राम देव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।