धनबाद / बेंगलुरू 23 अक्टूबर को एएनएए – टीजी के तीसरे वार्षिक रियूनियन, रोटरी क्लब ऑफ बेंगलोर में डी नोबीली स्कूल के करीब 35 पूर्वर्ती छात्र व शिक्षक शामिल होंगे । एएनएए – टीजी के संस्थापक सदस्य मयंक सिंह ने यह सुनिश्चित किया है की इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा खयाल रखा जाएगा। इस रियूनियन में केवल उन्हीं एलुमनी को पंजीकृत किया गया है जिनके कॉविड वैक्सीन के दोनो डोज पूरी हो चुकी हैं। इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर, तापमान जांच व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा जाएगा ।
इस प्रोग्राम को एएनएए-टीजी के सस्थापक सदस्य मयंक सिंह के साथ बेंगलौर चैप्टर के सिद्धार्थ रॉय, अंकित अग्रवाल, श्वेताभ वर्मा, शामिया आफताब व चिरंजीव भाया का भरपूर योगदान रहा।
Categories: