रायपुर/ छत्तीसगढ़/ चौथी वाहिनी में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया है। राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भुपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम में मौजूद है। राज्यपाल अनुसुइया उइके परेड की सलामी ली। छत्तीसगढ़ राज्य में प्रदेश में 1 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक शहीद हुए 32 जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शाहिद जवानों के परिजनों ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसी आयोजन के बीच एक वक्त ऐसा आया जब शाहिद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजन फूट-फूटकर रो पड़े।
कार्यक्रम में उपस्थित राज्यपाल अनुसुइया उइके ने उद्बोधन में कहा इस अवसर पर मैं वीर शहीदों को शत-शत नमन करती हूं। शहीद जवानों को प्रदेश की जनता कीफ़ ओर से भी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। आज के दिन हम पुलिस सेवा में शहीद हुए जवानों को याद करते हैं। यह दिवस हमें उन वीर जवानों की शहादत को याद दिलाता है। जिन्होंने मातृभूमि की सेवा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। ऐसे वीर सपूतों के जन्म के लिए मैं उनके माता-पिता को प्रणाम करती हूँ। कोरोना वायरस के दौरान आप लोग हर मोर्चे पर तैनात रहे हैं। इस बीच कई जवान कोरोना वायरस संक्रमित होकर अपने प्राणों की आहुति भी दे दी। परंतु उनका हौसला नहीं टूटा और वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। समाज में व्यवस्था बनी रहे और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसीलिए पुलिस हर वक्त तैनात रहती है।