मैनपाट/सरगुजा/ मैनपाट के राजापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत हर्रामार, चलता सड़क का किये भूमि पूजन व शिलान्यास सभी नृत्य दलों को 3000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया वह सभी नृत्य दलों को जिला में हो रहे प्रतियोगिता में शामिल होने को कहा। मैनपाट के तराई क्षेत्र में एक धान खरीदी होने के कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कत होती थी जिसको लेकर खाद्य मंत्री ने ग्राम खड़गांव में धान केंद्र की स्वीकृति दी पत्रकारो ने जब मंत्री जी से पूछा भाजपा के द्वारा आरोप लगया गया केंद्र सरकार से आए चावल को राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को वितरण नही किया गया तो इस बात में मंत्री जी ने जवाब दिया की भाजपा वालों को उचित जानकारी नहीं है वह अपने मन गढ़त हिसाब से धरना प्रदर्शन करते हैं भाजपा 5 किलो चावल की बात कर रही हैं हम तो पूरे कोरोना काल में फ्री में चावल वितरण किए हैं।