धनबाद/ बलियापुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आज पूरे गांव वाले मिलकर एक साथ जोरदार विरोध करते हुए कहां बलियापुर प्रखंड के पलानी पंचायत अंतर्गत बेलगडिया टाउनशिप और गांव को नगर निगम में शामिल करने की कवायद चल रही है जिसका ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर विरोध किया. इसे लेकर मार्क्सवादी समन्वय समिति के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो और मुखिया संघ अध्यक्ष संजय महतो की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकाला गया और बलियापुर अंचल कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल करने को लेकर ग्रामीण एकमत होकर जमकर विरोध कर रहे हैं. आंदोलन की अगुवाई कर रहे मासस नेता आंनद महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने से ग्रामीण क्षेत्रों की जो योजनाएं हैं वह नहीं मिल पाएंगी. साथ ही निगम में आने से कई तरह की समस्या उत्पन्न होगी. होल्डिंग टैक्स देना होगा, घर बनाने के लिए नक्शा पास करना होगा जो सीधे-साधे ग्रामीणों के लिए संभव नहीं है. साथ ही खेती के लिए पंचायत स्तर पर सिंचाई सहित अन्य जो योजनाएं मिलती है उसका लाभ नहीं मिल पाएगा.अब बलियापुर प्रखंड के पलानी पंचायत के बैलगाड़िया गांव को नगर निगम में शामिल किया जा रहा है जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. पंचायत को नगर निगम में शामिल नहीं होने देंगे. इसके लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा. और आगे और आंदोलन की जाएगी