सरायकेला / सरायकेला खरसावां जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव सह नगर पंचायत सरायकेला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के व्यापारियों की सुविधा हेतु सरायकेला खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आगामी 23 अक्टूबर 2021 को सरायकेला,कालूराम चौक स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में सुबह 10:00 बजे से नगर पंचायत सरायकेला के सहयोग से एक दिवसीय कैंप आयोजित किया जा रहा है कैंप में सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के व्यापारियों को एक छत के नीचे ट्रेड लाइसेंस बनाना, ट्रेड लाइसेंस नवीकरण, होल्डिंग टैक्स एवं वाटर टैक्स जमा करने की सुविधा मिलेगी श्री चौधरी ने नगर के व्यापारियों एवं आमजनों से से उक्त कैंप में पहुंचकर लाभांवित होने की अपील की है।
Categories: