धनबाद की नयी ग्रामीण एसपी बनीं रीष्मा रमेशन, आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला

धनबाद:/असलम अंसारी / राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के आठ अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। इस संबंध में गृह , कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी। सहायक पुलिस अधीक्षक सीसीआर रांची रीष्मा रमेशन को अगले आदेश तक के लिए धनबाद का ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एडीजी विशेष शाखा मुरारी लाल मीणा को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है। वहीं आईजी कारा प्रभात कुमार को अपने कार्यां के साथ आईजी विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रतीक्षारत अश्विनी कुमार सिन्हा को बोकारो जैप-4 का समादेष्टा बनाया गया है। वहीं झारखंड जगुआर के एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल को जैप-9 का समादेष्टा और पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत मो0 अर्शी को जैप-7हजारीबाग का समादेष्टा बनाया गया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक हटिया विनीत कुमार को एसपी संचार एवं तकनीकी सेवा बनाया गया है, जबकि एसडीपीओ चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *