झारखण्ड / धनबाद झरिया (असलम अंसारी) डिगावाडीह स्थित मदन राम जी के कार्यालय में शिबू आर्मी की एक बैठक हुई जिसमें झरिया विधानसभा अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी ने भौंरा निवासी संतोष कुमार गुप्ता जी को शिबू आर्मी झरिया विधानसभा का सचिव मनोनीत किया तथा नव निर्वाचित सचिव को शुभकामनाएं दी इस बैठक में मुख्य रूप से शिबू आर्मी संस्थापक सह झामुमो नेता मदन राम जी एवं वरिष्ठ झामुमो नेत्री श्रीमती शोभा देवी जी, विजय ताती, डब्लू अंसारी, मनोज सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे !
Categories: