झारखण्ड सरायकेला / खरसावां के बाजार सही स्थित दुर्गा मंदिर,तलसाहि,बेहरसाहि,आमद पुराना बाजार,नया बाज़ार एवं क्षेत्र के अन्य पूजा पंडालों में त्रिदिनात्मक मां दुर्गा की पूजा अर्चना विजयदशमी के अवसर पर शुक्रवार को हर्सोल्लाष के साथ संपन्न हई। इस बार सभी पूजा समितियों द्वारा कोविड के तहत जारी सरकारी गाइड लाइन के तहत पूजा अर्चना किया गया ।
विजया दशमी पर विसर्जन जुलूस पूजा समितियों द्वारा नही निकाली गई।विहादशमी पर पूजा के पश्चात पंडितों एवं गिने चुने भक्तों की उपस्थिति में मां को नम आंखों से एवं भारी मन से स्थानीय जलाशय में विसर्जित किया गया।इसी के साथ ही हर्षोल्लाष का महापर्व दुर्गा पूजा का समापन हुआ।परंतु कोविड के कारण इस बार भी पूजा का माहौल फीका रहा पंडालों में मंदिरों में श्रद्धालु न के बराबर दिखे।सबों ने अपने अपने घरों में मां की आराधना कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।