झारखंड / श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा कॉलोनी एवं सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा बाजार में आयोजित दुर्गा पूजा में विजय दशमी के शुभ अवसर पर बंगाली रीति-रिवाज में सिंदूर खेला की रस्म अदा की गई। श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा कॉलोनी के अध्यक्ष ने बताया कि कांड्रा एसकेजी कॉलोनी एवं कांड्रा बाजार में आयोजित बंगाली समाज की महिलाएं इस खास मौके पर एक दूसरे को सिंदूर लगाई। इस शुभ अवसर पर महिलाओं ने सिंदूर खेला के आयोजन में हिस्सा लिया। ये रस्म मां दुर्गा को विदाई देने के लिए मनाई जाती है। बंगाली रीति-रिवाज में सिंदूर खेलने की परंपरा करीब कई दशक पुरानी है। इस दिन विवाहित महिलाएं मां दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी का श्रृंगार कर उनकी पूजा की गई। अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा ने बताया कि सिंदूर खेला में महिलाएं पहले मां को सिंदूर लगाया और इसके बाद अन्य महिलाओं के साथ सिंदूर खेला गया। अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा, चंदन सिंह, आशीष मिश्रा, अजय चौधरी आदित्य चौधरी, सुमित नंदी, विनोद सेन, राजकुमार वार्ष्णेय, विजय शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे। अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा नवरात्रि में नौ दिनों के लिए अपने घर यानी मायके आती हैं। इस दिन ज्यादातर महिलाओं बंगाली साड़ी ही पहनती हैं ।