झारखण्ड सिन्दरी / गुमला जिले में बिजली की तार से एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां झूलते बिजली के तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी है जबकि 10 अन्य मजदूर घायल हो गये हैं। घायलों और मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। घटना गुमला शहर के डुमरटोली मोहल्ले की है। जहां पर बिजली का तार झूल रहा था। इसकी चपेट में मजदूर आ गये। घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम –
इस घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने विरोध में NH 23 को जाम कर दिया। मुख्य मार्ग जाम कर रहे ग्रामीणों ने अविलंब बिजली तार को ठीक करने और मुआवजा की मांग की। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र और थानेदार मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।