आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को अंबेडकर लाइब्रेरी जगजीवन नगर धनबाद में “सिस्टा परिवार” ने बहुजन समाज के नायक, बामसेफ, DS4 और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब का महापरि निर्वाण दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में सिस्टा के राष्ट्रीय महासचिव मान्यवर राजकुमार कनौजिया मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने मान्यवर कांशीराम साहब की जीवनी विस्तार से लोगों को बताई।
कार्यक्रम में शिवकुमार दास, रामकुंवर, वीरेंद्र राम,अशोक कनौजिया आदि दर्जनों लोग सम्मिलित थे।
Categories: