झारखण्ड / बाघमारा : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के केशरगढ़ एवं बेनीडीह मेन साइडिंग में कार्यरत 292 मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. जिसमें बाघमारा सीओ कमल किशोर, एसडीपीओ निशा मुर्मू, थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव तथा प्रबंधन की ओर से जीएम चितरंजन कुमार, टीएस चौहान, विवेक पाठक ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रबंधन मुकेश जिंदल, रवि चालाना, पप्पू खेमका तथा मजदूरों की ओर पूर्व विधायक अरुप चटर्जी , कोल माइंस वर्कस युनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह,एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह बीसीकेयू नेता कार्तिक महतो, झायुमो के जिला उपाध्यक्ष कारू यादव, रामेश्वर साव मौजूद थे. वार्ता में प्रबंधन द्वारा किसी भी मजदूरों को छंटनी नहीं करने पर सहमति जतायी. साथ ही 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके मजदूरों को बकाया पीएफ एवं ग्रेज्यूटी भुगतान कर उन्हें सेवानिवृत्त करने का निर्णय लिया गया.मजदूरों का दो माह का बकाया वेतन वोनस के साथ मंगलवार को भुगतान करने पर प्रबंधन ने सहमति जतायी. मजदूरों का एचपीसी वेतन की मांग माले नेता बलदेव वर्मा को जेल से रिहा होने के बाद चर्चा करने का आश्वासन दिया गया. सौहार्दपूर्ण वार्ता होने पर माले ने आंदोलन तत्काल समाप्त कर दिया. वार्ता के बाद सुचारू रूप से दोनों साइडिंग में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग एवं रैक लोडिंग चालू हो गया. मौके पर मजदूर अर्जुन कुम्हार, निर्मल कुम्हार, रामदास कुम्हार, धनु कुम्हार, सत्यनारायण नोनिया आदि मौजूद थे.
मजदूरों की एतिहासिक जीत: अरूप चटर्जी –
बाघमारा : सफल वार्ता होने के बाद पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि मजदूरों का आंदोलन सफल रहा है. मजदूरों के पक्ष में सकारात्मक वार्ता हुई है. प्रबंधन सभी मांगों पर सहमति जताई है. मजदूरों के लिए यह ऐतिहासिक जीत है. वहीं झायुमो नेता कारू यादव ने कहा कि प्रबंधन द्वारा मजदूरों का आंदोलन कुचलने का प्रयास विफल हो गया, लेकिन आंदोलन सार्थक रहा. प्रबंधन सभी मांगों पर सहमति जतायी है !