झारखण्ड / डिगवाडीह कांटाघर स्थित आँगनबाडी केन्द्र मे ,,गणतंत्र,,एक कदम समाजिक बदलाव की ओर ,,, के पाक्षिक सभा साथी शिवकुमार दुशाद की अध्यक्षता मे हुई इस अवसर पर मुख्यरूप से समूह के संयोजक प्रेम बच्चन, प्रो0 एस0एन0तांती, सबुर गोराई, कैलाश रजक , शिवदत्त कुमार, मदन राम राजेश धाढी,शाने रहमत , उपस्थित हूए सभा मे ,, समाजिक वैज्ञानिक कांशीराम एवंलोकनायक जय प्रकाश नारायण के संघर्षो पर चर्चा करते हुए साथी प्रेम बच्चन ने कहा कि लोकतंत्र की खुबसूरती इन्क्लाब से है जिसे वर्तमान वर्तमान सरकार जीप और गोली से बंद करना चाहती है यह मात्र सयोग नही बल्कि लोकतंत्र की समाप्त करने की साजिश है यह भी कि अनेको समस्याओ का समाधान संघर्ष है,,वही प्रो0 साहेब ने इसकेलिए अपने महापुरुषो के जीवन संघर्ष को आत्मसात कर समाजिक बदलाव की जाने पर जोर दिया तो सबुर गोराई ने दबे कुचले मजदूरो एवं बहुजनो के विकास के लिए सतत इन्क्लाब की जरूरत है और इसके लिए ,,गणतंत्र,,के विचारो को घर घर स्थापित किया जाना अत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर कुल चार प्रस्तावो को सर्वसम्मति से पारित किया 1,,राष्ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक अधिकारो को सत्ता द्वारा जीप, से कुचले जाने पर निंदा प्रस्ताव 2,,स्थानीय स्तर पर दलित पिछड़ो पर हो रहे जुल्म पर संगठित संघर्ष 3,, छ: दिसम्बर 2021 डा0 बी0आर0 अम्बेडकर के महपरिनिरवाण दिवस पर विराट ,,साहित्यिक एवं सांस्कृति बौद्धिक विस्तार से सम्बंधित कार्यक्रम झरिया मे करने का निर्णय लिया गया । 4,, गणतंत्र ,,समाजिक बदलाव अभियान की घर घर स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर ,रंजीत यादव,हरेराम पण्डित, गुडु धारी, जितेन्द्र तुरी,मनोज दास , हेमंत पासवान, मो0 सिन्टू अरमान, जयद्रत , प्र्हलाद कुमार,चन्द्रिका महतो, राजकुमार सिह, रामप्रवेश पासवान, दुर्गा दास, मो आलम, अनील दास, बजरगी राम,रामजनम यादव,,दीनदयाल दास, वकिल पासवान, मुरारी वर्मा, दिनेश ठाकुर, मो0 येजाज , गणेश पासवान, सहित सैकडो साथी उपस्थित हो कर गणतंत्र के सिद्धांत को जनसिद्दान्त बनाने का निर्णय लिया कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वन्दना से की गई । लखीमपुर खीरी मे शहीद किसान साथियो को श्रधान्जलि अर्पित की गई ।