नई दिल्ली/ राजधानी दिल्ली के विश्व विख्यात बद्री भगत झंडे वाला मंदिर मे नवरात्रि पर्व का आयोजन बङी धूमधाम से मनाया जा रहा है जहाँ एक ओर कोरोना जैसी बीमारी से बचाव के मद्दे नज़र पूरी तरह से प्रशाशन की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है मंदिर पूरी तरह से खुलने पर श्रद्धालुओं मे खुशी की लहर दौड़ गई है व दर्शन के लिए लम्बी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं मंदिर व पुलिस प्रशाशन भी सभी श्रद्धालुओं को हर तरिके से अपनी सेवा दे रहें है मंदिर प्रशासन ने माँ झंडे वाली का दरबार बङा भव्य सजाया है तथा आऐ हुए भक्तों की हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है |
Categories: