कतरास। वार्ड संख्या 03 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति धारक श्री भीम रवानी के जन वितरण प्रणाली के दुकान में इंटक के प्रदेश सचिव सह काँग्रेस के युवा नेता श्री अशोक लाल ने शुभारंभ किया और लाभुकों को 10 रु में धोती और 10 रु में साड़ी वितरित किया। जिसका कार्ड धारियों ने जिसमे जीनत परवीन,पुरन हाड़ी,काजल देवी,कांति देवी,सरोज देवी,विमला देवी और संध्या देवी ने लाभ उठाया और मुक्त कंठ से सूबे के मुख्यमंत्री की प्रसंशा की और धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में लल्लू लाला,रंजीत पांडेय,मंसूर अंसारी,इफ्तेखार हुसैन, भीम रवानी उपस्थित थे।
Categories: