महुदा । बाघमारा प्रखंड प्रमुख(प्रधान) मीनाक्षी रानी गुड़िया बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में ब्याप्त विस्थापित ग्रामिणों की समस्या,क्वार्टरों में विद्युत व पेयजलापूर्ति,एसएलजी एरिया-3 में सेल-पीकर का कार्य प्रारंभ किये जाने आदि समस्याओं को लेकर बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से कोयला भवन धनबाद में मुलाकात की।श्रीमति गुड़िया ने पहले सीएमडी को बूके देकर उनका सम्मान किया।बाद में उन्होंने उपरोक्त समस्याओं से संबंधित एक 5 सुत्री मांग पत्र सीएमडी को सौंप कर उसका निदान करने का आग्रह की।इसके अलावे उन्होंने सीएसआर फंड से बाघमारा प्रखंड क्षेत्र में कोलियरियों से सटे गांवों-कॉलोनियों में विकास कार्य करने की भी बात सीएमडी के समक्ष रखी। इस बातचित के दौरान सीएमडी श्री प्रसाद ने प्रखंड प्रघान श्रीमति गुड़िया को आश्वस्त किया कि आपकी जो भी मांगें है कंपनी के नियमानुसार निश्चित रुप से पूरी की जायेगी।