स्वास्थ्य सेवा में सुधार की मांग को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरायकेला :: रात्री सेवा देने वाले डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की रात्री समय मे ड्यूटी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो , भाजपा कार्यकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य,चिकित्सा ,शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग )अमित केशरी के नेतृत्व मे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमबार को खरसवाँ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने बताया की खरसवां एवं आसपास के विभिन्न गाँव के मरीज इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज हेतु आते हैं। और दुर्घटना का कभी पूर्व नुमान नहीं किया जा सकता है ये कभी भी किसी के साथ घाट सकती है अतः उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं समेत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खरसवां से मांग की गई है की रात्री सेवा मे ड्यूटी मे रहनेवाले डॉक्टरों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति नियमित सुनिश्चित कराई जाय जिससे की रात्री के समय मे दुर्घटना के शिकार मरीजों एव अन्य सभी मरीजों का उचित रूप से सही समय पर इलाज हो सके।ज्ञापन सौंपते समय भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी,अल्पसंख्यक मोर्चा के भाजपा जिलाध्यक्ष मो मुजाहिद खान सांसद प्रतिनिधि लालसिंघ सोय,सुशील सारंगी,विजय महतो,प्रखण्ड अध्यक्ष प्रशांत महतो,हॉपन सोरेन,नयन नायक, महामंत्री परेश प्रधान जितेंद्र महतो मंगल जामुदा,विस्वजित प्रधान, निरंजन प्रधान,लादुराम हेमबरोम, राधा मण्डल ,राउतू हाइबुरु समेत दर्जनों कार्यकर्तगण उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *