कंपनी प्रबंधक गुंडों और दलालों के बल पर कंपनी चालू करने का प्रयास ना करें:- ढुल्लू महतो

10 दिन के अंदर रैयतों से वार्ता करें नही तोहोगा अनिशिचितकालीं चक्का जाम:धर्मेंद्र महतो

सिजुआ/ तेतुलमुडी मौजा स्थित शाहिद शक्ति नाथ महतो के स्मारक स्थल में सैकड़ो की संख्या में बाइस बारह तेतुलमुडी मौजा के रैयत रविवार को सुबह एकरित होकर तेतुलमुडी मौजा रैयतगण के बैनर तले तेतुलमुड़ी मौज के रैयत व निवर्तमान वार्ड पार्षद धर्मेंद्र महतो के नेतृत्व में अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के मुख्यद्वार पर पहुँचकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बैठ गए। और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।वही आज का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पूर्व घोषित थी।जिसको लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जोगता थाना प्रभारी पंकज कुमार के निर्देश पर जोगता पुलिस बल की तैनाती की गई थी।ताकी कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक ढुलू महतो उपस्थित होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाघमारा विधायक दुल्लु महतो ने कहा कि जब आउटसोर्सिंग कंपनी का कांटेक्ट मिला था तब हमारे अभिभावक श्री हरी बाबू और ग्रामीणों रैयतों के नेतृत्व में एक बैठक हुआ था। जिसके उपरांत हमने बीसीसीएल प्रबंधक ,धनबाद उपायुक्त महोदय ,बीसीसीएल सीएमडी, एवं पुटकी अंचलाधिकारी से मौखिक तौर पर एवं दूरभाष के द्वारा बात तय हुई थी,कि जब तक यहां के ग्रामीण रैयतों का अधिकार नहीं देंगे। तब तक हम रैयत के जमीन को नहीं छुएंगे। और ना ही रैयत के जमीन को किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति करेंगे। मगर सारी बातों को दरकिनार कर बीसीसीएल प्रबंधक एवं आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक ग्रामीण रैयतों को आग में झोंकने का प्रयास कर रहे है। मगर हम इस तरह के प्रयास को विधायक ढुल्लू महतो कभी सफल नहीं होने देंगे। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में मैं भी एक रैयत हूं और रैयतों का दर्द अच्छे से समझते हूं। बीसीसीएल प्रबंधन एवं कंपनी प्रबंधक को हम चेता देना चाहते हैं कि गुंडों और दलालों के बल पर कंपनी चलाने का प्रयास ना करें यहां के ग्रामीण रैयतों से वार्ता कर मुआवजा तथा नियोजन दे।वही वार्ड छह पार्षद सह तेतुलमुड़ी रैयत धर्मेंद्र महतो उर्फ डिस्को महतो ने कहा कि तेतुलमुड़ी मौजा के रैयतों की जमीन बीसीसीएल द्वारा कटाई कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर रहा है। बगैर रैयतोंदारो से वार्ता किए बिना जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। जिसको लेकर आज हम सभी ग्रामीण और रैयत शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। धरना प्रदर्शन के माध्यम से बीसीसीएल को यह चेतावनी देना चाहता हूं कि 10 दिनों के अंदर हम रैयतों से वार्ता करें नहीं तो अनिश्चितकालीन के लिए चक्का जाम कर देंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन की होगी।इस मौके पर जितेंद महतो, अनिल महतो,राजू महतो, झगरू महतो, सुधीर महतो, अजय महातो,भागीरथ महतो, बदरीनाथ महतो,मृतुन्जय महतो, सुनील महतो, राजेश महतो, गौतम महतो, आदि सैकड़ो मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *