गम्हरिया। आदित्यपुर का जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का पूजा पंडाल इस कोरोना काल में सादगी एवं स्वच्छता की बेमिसाल प्रस्तुति है। कोरोना काल में सरकार का गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु को पहले गेट पर सेनेटाइज होकर पंडाल में प्रवेश करना होता है। यहां कोविड टेस्ट एवं वैक्सिनेशन की व्यवस्था भी की गयी है। पिछले तीन दिनों से पंडाल का दर्शन करने पहुंच रहे लोग यहां वैक्सीन भी ले रहे हैं। क्लब के सदस्य सोशल डिस्टेंशिंग के साथ पंडाल में प्रवेश करा रहे हैं। इस पंडाल की स्वच्छता के लिए रात दिन दर्जनों मजदूरों को लगाया गया है। सड़कों एवं पंडाल के आसपास ब्लीचिंग, फिनायल का लगातार छिड़काव किया जा रहा है।
कोरोना ने छीन ली पंडाल की रौंनक
यह पूजा पंडाल प्रत्येक वर्ष अपनी थीम के लिए मशहूर है। इसके निर्माण में कला एवं संस्कृति पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है। राज्य में इस पंडाल को मलखान सिंह पंडाल के रूप में जाना जाता है। इसे देखने दूसरे राज्यों से भी दर्शक श्रद्धालु आते हैं और यहां की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन का पसीना छूट जाता है। किंतु कोरोना के कहर ने पिछले दो पूजनोत्सव में यहां की रौनक ही छीन ली। पिछले वर्ष तो सरकार का गाइड लाइन देर से आने के कारण पंडाल को आकर्षक रूप दे दिया गया था, किन्तु इस वर्ष बगैर थीम के बने पंडाल में सादगी एवं स्वच्छ्ता का अदभुत उदाहरण पेश किया गया है।
सादगी एवं स्वच्छता के मुरीद हो रहे श्रद्धालु
राज्य में अव्वल जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल पर सरकार से लेकर जिला प्रशासन की नजर रहती है। यही वजह है कि इस पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को विशेष बल लगाना पड़ता है। जबकि क्लब के स्वंय के काफी संख्या में वोलेंटियर्स सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं। शनिवार को उपायुक्त के नेतृत्व में पहुंचे जिला प्रशासन की टीम यहां की व्यवस्था की प्रशंसा की, वहीं पंडाल में आ रहे श्रद्धालु स्वच्छता से काफी प्रभावित हो रहे हैं।
”कोरोना के कारण कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए बगैर थीम के इस वर्ष पंडाल का निर्माण कराया गया है। पंडाल में स्वच्छ्ता का सबसे अधिक ध्यान रखा गया है। पंडाल में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोविड नियमों के साथ दुर्गोत्सव को सफल बनाना हमारा प्रयास है।” अरविंद सिंह, पूर्व विधायक सह आयोजक, जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब, आदित्यपुर।
आपात स्थिति के लिए 12 एम्बुलेंस
पूजनोत्सव के अवसर पर जिले में आकस्मिक सेवा के लिए 12 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है। इसमें सरायकेला सदर अस्पताल, गम्हरिया, राजनगर, खरसावां, ईचागढ़, कुचाई, चांडिल, नीमडीह, आयडा, टाटा लांग प्रोडक्ट, राम कृष्णा फोर्जिंग्स, टीजीएस प्रबंधन के एम्बुलेंस को रिजर्व में रखते हुए सभी का मोबाइल नम्बर जारी किया गया है।
टाटा – कांड्रा मार्ग पर सुबह 4 से दिन 12 बजे तक ही परिचालन
पूजनोत्सव को मद्देनजर टाटा-कांड्रा मार्ग पर कल 11 से 14 अक्टूबर तक सुबह 4 से दिन के 12 बजे तक ही सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन जारी रहेगा। जबकि 12 बजे दिन से लेकर सुबह 4 बजे तक इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर जिला प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गयी है। 15 को विजया दशमी के दिन सुबह 4 बजे से सुबह 9 बजे तक इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन होगा। जबकि सुबह 9 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक परिचालन वर्जित रहेगा।