कांड्रा/ सरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा थाना क्षेत्र के गीदी बेड़ा टोल के समीप सुबह के 4:00 बजे दो हाईवा संख्या JH05BS9710 ओवरलोड बालू लदी गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रही हाईवा संख्याJH22D5266 के बीच भीषण टक्कर हो गई जिससे हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना घटनास्थल पर पहुंची और घायल हाईवा चालक को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया।
गौरतलब है कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अवैध बालू लदी ओवरलोड हाईवा गाड़ी के परिचालन चौका कांड्रा के सुरक्षित मुख्य मार्ग है। जहां प्रशासन और खनन विभाग के मिलीभगत से अवैध रूप से ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन होता है इसकी गवाही टोल बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरा बता सकती है। 500 सेफ्टी हाईवा में लोड की जगह 700 सेफ्टी बालू का परिचालन उक्त मार्ग पर प्रतिदिन होती रहती है जिससे लाखों रुपया राजस्व की चोरी होती है।