धनबाद /राज्य सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर दिए गए रविवारीय बंदी के निर्देशों के आलोक में केंदुआ बाजार में कपड़े, जूतें एवं सौंदर्य सामग्री की दुकानें बंद कराए जाने के चलते व्यवसायी वर्ग में काफी नाराजगी है ।एक तरफ लोग रविवारीय अवकाश के कारण अपनी जरूरत के सामाग्री व कपड़ों की खरीदारी करने आ रहे हैं लोगों को दुकानें बंद रहने से निराशा का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि वह कोरोना निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए ही दुकानें खोलते है । रविवार को बंद रहने के चलते उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में खरीदारी करने आ रहे हैं लोगों को भी दुकानें बंद रहने से निराशा हो रही है। दूसरी तरफ व्यापारी वर्ग आरोप लगा रहे हैं कि पूरी जिले में यह निर्देश एक समान लागू नहीं किया जा रहा है। जिसके साथ लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति घोर निराशा उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में केन्दुआडीह के थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि वह सरकार का कोरोना के संबंध में दिए गए निर्देशों का ही अनुपालन करा रहे है।