झारखण्ड धनबाद / कुमारधुबी ओपी अंतर्गत 4 नम्बर बगानधौड़ा के नाले के समीप मासस कार्यकर्ता सुरजीत सिंह का शव बरामद हुआ है। सूचना पर कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरषोत्तम कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक का बड़े भाई ने बताया की शनिवार की शाम वह गांव से लौटा था. मैंने उसे खाने को कहा लेकिन वह खाना नहीं खाया सुबह पता चला कि उसका शव नाले में पड़ा हुआ है. वहीं निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि सुरजीत सिंह मासस के झुझारू कर्मठ कार्यकर्ता थे.कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि युवक शराब के नशे में नाले में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.