*बाल विवाह के खिलाफ क्षमता विकास पर किशोरी मंच का एक दिवसीय प्रशिक्षण कचर्रा में आयोजित। हिंसा ,शोषण और दुर्व्यवहार बाल विवाह के ये तीन उपहार है-शंकर रवानी* झारखंड / महुदा, 10 अक्टूबर झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा बाल विवाह के खिलाफ क्षमता विकास पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र कचर्रा में आयोजन किया । जिसमें मंझलाडीह गांव की प्रेरणा किशोरी समूह की 30 किशोरियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि बाल विवाह का बहिष्कार करना होगा, हिंसा ,शोषण और दुर्व्यवहार बाल विवाह के ये तीन उपहार है, इसलिए बाल विवाह को समाप्त करने के लिए झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा ब्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शंकर रवानी ने किशोरियों का क्षमता वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी किशोरी भविष्य कि माता है।आप शादी की सही उम्र को चुनें और अपने भविष्य को खुशहाल बनाएंगे ऐसा हमें आप सबों से उम्मीद है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिनोद महतो ने किशोरियों की सशक्तिकरण पर बात करते हुए कहा कि किशोरियों को आज के समय में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।आप अकेली महसूस न करें। हमारी संस्था आपके साथ हमेशा खड़ी है। आप कानून की जानकारी अवश्य रखें। प्रशिक्षण शिविर में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट कि सचिव हलिमा एजाज़ के द्वारा बाल विवाह क्या है, बाल विवाह के कारण, बाल विवाह से दुष्परिणामों एवं बाल विवाह निषेध कानून की विस्तृत जानकारी दी गई, आगे सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक द्वारा सभी किशोरियों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं पुलिस स्टेशन 100 टोल फ्री नम्बर कि जानकारी दी गई। साक्षरता वाहिनी बाघमारा के प्रबंधक भागिरथ सिंह ने कहा कि सामाजिक जागरूकता से ही बाल विवाह को समाप्त किया जा सकता है साक्षरता वाहिनी बाल विवाह रोकने के लिए ट्रस्ट के अभियान के साथ है।प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में नईमुद्दीन अंसारी, अमनजहां खातून, लक्ष्मी कुमारी आदि का अहम योगदान रहा।