झारखण्ड धनबाद / कतरास दुर्गा पूजा में कतरास शहर में टोटो की मनमानी नहीं चलेगी.टोटो वालो की कारस्तानी के कारण ही शहर में जाम बेतहाशा बढ़ जाती है.इसको लेकर दुर्गा पूजा में जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कतरास थानेदार रास बिहारी लाल ने भंडारीडीह, बस स्टैंड व नदी किनारे में टोटो ओर टेम्पो को शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है.थानेदार ने बताया की दोनो वाहनो को दुर्गा पूजा तक बाजार में प्रवेश नहीं मिलेगी.इससे लोगो को जाम से निजात मिलेगी.यही कारण है की शनिवार की देर शाम को शहर में जाम नहीं देखा गया.लोगों ने राहत की सांस ली है.लोगो की मांग है कि यह रोक सालों भर तक रहे,तो एक हद तक शहर की जाम से मुक्ति मिल जायेगी.
Categories: