झारखंड सिन्दरी / शनिवार को सिन्दरी भाजपा के नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह से मुलाकात कर सिन्दरी के समस्याओं पर चर्चा किया। साथ ही एफसीआईएल के आवासों में वर्षों से रह रहे लोगों को
एफसीआईएल प्रबंधन द्वारा आवास खाली करने का नोटिस देने के विरोध में एफसीआईएल को नगर अध्यक्ष ने जो ज्ञापन सौंपा था उसकी प्रतिलिपि सांसद को दिया। सांसद महोदय ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एफसीआईएल के प्रबंधक निर्देशक शाह उर्वरक मंत्रालय के सचिव को सिन्दरी वासियों के नाम आवास आवंटित करने के लिए पत्र लिखा। सांसद जी ने नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को उचित स्थान पर उठाएंगे तथा विगत कई दशक से रह रहे लोगों को आवास खाली करने की जरूरत नहीं होगी। दुर्गा पूजा के बाद अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद ने नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक को दिल्ली बुलाया है।