अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष पर मामा ने ही लगा दिया गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ / नंदिनी अहिवारा (अभिषेक शावल) नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार इन दिनों विवादों के घेरे में आ गए हैं ।उनके ही सगे मामा गोवर्धन ताम्रकार ने उनपर थाने के अंदर गुंडागर्दी किये जाने का आरोप लगाया है, वही उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाएं है उनका कहना है कि नंदिनी थाना पुलिस उनकी रिपोर्ट नही लिख रही, जिसको लेकर गोवर्धन ताम्रकार अपने परिवार व तीन साल के बेटे सहित नगर पालिका परिषद के कार्यालय के सामने ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है ।
आइये जानते है की क्या है पूरा मामला, ये पूरा मामला एक दुकान से जुड़ा हुआ है । विगत वर्ष गोवर्धन ताम्रकार ने अपने दुकान का सौदा 15 लाख रूपये में तोरन साहू से किया, जिसमे तोरन साहू ने गोवर्धन ताम्रकार को तीन वर्ष में करीब 10 लाख रूपये दिए और बाकी के पैसे देने के लिए आनाकानी करने लगा, जिसके चलते उसने दुकान का नामांतरण रोक रखा था, लेकिन उसके बाद पालिका अध्यक्ष ने नामांतरण तोरन साहू के नाम करवा दिया, जबकि दुकान के लिए तय रकम में से 5 लाख अभी तक गोवर्धन ताम्रकार को मिला ही नहीं था, जिसको लेकर बात बिगड़ी और मामला आंदोलन तक पहुच गया ।
आइये अब जानने का प्रयास करते है कि बात बिगड़ने और आन्दोलन के बीच ऐसा क्या हुआ कि नंदिनी थाना पुलिस, पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार और नगर पालिका सीएमओ राजेश तिवारी पर गोअवर्धन ताम्रकार ने गंभीर आरोप लगा दिए !
अब गोवर्धन ताम्रकार का कहना है कि नटवर ताम्रकार की वजह से उसकी दूकान उसके हाथ से चली गई और बिना पैसा पूरा दिए तोरण साहू ने दुकान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया, पालिका अध्यक्ष ने नामान्तरण तोरण साहू के नाम से करा दिया, तब उसने नटवर ताम्रकार के घर जाकर दूकान का नामांतरण अपने नाम से वापस नहीं पाने की सूरत में नटवर ताम्रकार के नाम से आत्महत्या करने की धमकी दी, जिसके बाद वो नगर पालिका भी गए उनका कहना है कि उन्होंने सीएमओ राजेश तिवारी से नामांतरण वापस अपने नाम से करने की बात तो उन्होंने नामांतर वापस से करने के लिए एक लाख रूपये की रिश्वत की पेशकश की, वही दूसरी तरफ आत्महत्या किये जाने की धमकी को लेकर नटवर ताम्रकार सकते में आ गए और रात में अपने कुछ साथियों के साथ गोवर्धन ताम्रकार के घर पहुच गया जहा से उसे उठाकर गाड़ी से नंदिनी थाना लेकर पंहुचा और डराने धमकाने लगा, जिसके बाद तथाकथित कुछ पत्रकार और नटवर ताम्रकार के साथी दुबारा गोवर्धन ताम्रकार के घर रात 11 बजे आ धमके और उनकी पत्नी और 16 वर्षीय पुत्री को जबरन गाडी में बैठकर थाने पहुचे, जहा पत्नी और बेटी के सामने गोवर्धन ताम्रकार का कोलर पकड़कर मारने धमकाने लगे, उनका कहना था की नंदिनी थाना पुलिस सब तमाशा खामोशी से देख रहे थे लेकिन उसके और उसके परिवार की किसी ने मदद नहीं की, उसके बाद मुझे,मेरी पत्नी और बेटी से कोरे कागज़ में हस्ताक्षर करा लिया गया ! जिसको लेकर वो कई दिनों से पुलिस थाने का चक्कर मार रहे है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, पुलिस प्रशासन से मदद ना मिलने पर अब वो नगर पंचायत के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ जिला प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे है !
अब इस मामले में दूसरा पक्ष यह भी है कि पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने नंदिनी में प्रेसवार्ता कर एक विडियो जारी किया जिसमे वो कहते नजर आ रहे है कि किसी के नामांतरण में अध्यक्ष का किसी भी प्रकार से इन्वोल्मेंट नहीं होता है और मुझे नामांतरण के बारे में कुछ नहीं मालूम, लेकिन वही गोवर्धन ताम्रकार ने नामांतरण प्रक्रिया के दस्तावेज सूचना के अधिकार के तहत नगर पालिका से पहले ही निकाल लिए है, जिसमे एक पत्र ऐसा भी है जिसमे नटवर ताम्रकार ने नामातरण के लिए अनुशंसा की है !
वही वीडियो में नटवर ताम्रकार ने गोवर्धन ताम्रकार के ऊपर एक दूकान के नाम पर 4 लोगो से पैसे लेने की बात कहा रहे है, जिसको लेकर उनके पास चारों लोगो से किये गए अग्रीमेंट की प्रतिलिपि भी मौजूद है, जिसको लेकर जब हमने गोवर्धन ताम्रकार से पूछा तो उनका कहना था, हां उन्होंने चार लोगो से अग्रीमेंट किया था और पैसे भी लिए थे जो उन्होंने उनको लौटा भी दिया है, लेकिन उनका कहना था उनका जिससे भी लेनदेन था वो मेरा और उनका मामला है, उसका इस मामले या नटवर ताम्रकार का क्या संबंध है ! इस मामले पर जब हमने और जानकारी लेनी चाही तो पुलिस से पता चला की गोवर्धन ताम्राकार ही 420 का अपराधी है, उसने तोरन साहू के अलावा भी लोगो से इस दूकान के नाम पर पैसे लिए हुए है !
इस पुरे मामले पर अब सवाल तो यह है कि अगर गोवर्धन ताम्रकार 420 का अपराध दर्ज हो सकता है तो पुलिस ने अभी तक अपराध दर्ज क्यों नहीं किया जैसा की पुलिस ने जानकारी दी थी,
अब तो पुलिस के ऊपर भी सवाल और भी गंभीर हो गया है कि पुलिस गोवर्धन ताम्रकार को सरक्षण दे रही है या फिर जैसा गोवर्धन ताम्रकार ने बताया है कि पुलिस नटवर ताम्रकार को सरक्षण दे रही है ! अब ये बड़े जांच का विषय हो जाता है कि कौन झूठ बल रहा है और कौन सच !

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *