भूली। भूली ए ब्लॉक के समीप रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण कर आवास व दुकान को अतिक्रमण मुक्त करने शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी पहुंचे थे। आवासों को तोड़ने की खबर पर वार्ड पार्षद अशोक यादव पहुंचे और दुर्गा पूजा के दौरान आवास तोड़ने से रोकने का आग्रह किया। अशोक यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा उपरांत लोग स्वतः आवास खाली कर देंगे तब तक समय दिया जाय। पहले भी रेलवे ने आवास तोड़ने का नोटिस दिया था। उस वक्त धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बरसात का हवाला देकर कहा था कि बरसात में घर उजाड़ना उचित नही लोगों को समय दिया जाय। जिसके बाद लगभग तीन माह तक लोग पूर्ववत बसे रहे। अब 15 अक्टूवर को रेलवे अतिक्रमण मुक्त कराएगा।
वही समाजसेवी रंजन यादव और भाजयुमो के भूली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान पीड़ित परिवार से मिले और रेलवे के नोटिस और लोगों के विस्थापन को लेकर बात की। रंजन यादव ने कहा कि बिना विस्थापन नीति का लाभ दिए लोगों का घर उजाड़ना क्रूरतापूर्ण है। इन परिवारों को पहले विस्थापन का लाभ दिया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए।
सूरज पासवान ने कहा कि रेलवे के नोटिस को लेकर सांसद पशुपतिनाथ सिंह आउट विधायक राज सिन्हा को वस्तुस्थिति से अवगत करा कर स्थानीय लोगों को राहत दिलाने को लेकर बात करेंगे।