फाटक के समीप रेल्वे के जमीन पर बनी सैकड़ों अवैध मकान और दुकान को रेल प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चला कर तोड़ा गया

झारखण्ड / धनबाद भूली में रेलवे स्टेशन के समीप बने अवैध मकान एवं दुकान को आज रेलवे प्रशासन के द्वारा रेलवे पर बने सैकड़ों दर्जनों झुग्गी झोपड़ी बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया वही आज रेल रेल प्रशासन के महिला पुलिस कर्मचारी और पुरुष कर्मचारी के द्वारा पूरे दलबल लेकर रेलवे के अवैध जमीन पर पहुंचे और उसे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया आपको बता दें की अगस्त में इन लोगों को रेल प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया था और 15 दिनों के अंदर घर को खाली करने का नोटिस दिया गया था जिसके बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा के द्वारा धनबाद डीआरएम से वार्ता के बाद इन लोगों को 3 महीना का समय दिया गया था लेकिन आज 3 महीना में 20 दिन बचा हुआ था तभी रेल प्रशासन के द्वारा आज भूली हाल्ट के समीप रेलवे की जमीन पर बने दर्जनों झुग्गी झोपड़ी को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया वही ग्रामीणों में रेल प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखा गया वहीं वार्ड नंबर 16 के पूर्व पार्षद अशोक यादव मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारी से वार्ता कर इन लोगों को 17 अक्टूबर तक का समय दिलाया उसके बाद बुलडोजर वापस लौट गए।वही वहां के स्थानीय लोग जो अवैध मकान और दुकान मे रह रहे थे काफी आक्रोशित होकर उन्होंने कहां कि हम लोगों को 3 महीना का समय दिया गया था लेकिन 3 महीना में अभी 20 दिन बचा था तभी रेल प्रशासन के अधिकारी आए और जबरन हम लोगों का घर पर बुलडोजर चला कर हम लोगों का घर को ध्वस्त कर दिया अब और सबसे बड़ी बात वहां के अवैध मकान और दुकान वाले एक फरियाद करते हुए कहा आप ही लोग बताएं कि इस दुर्गा पूजा के वक्त में और बरसात के मौसम में हम लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहा जाए वही इन लोगों का कहना था कि हम लोग यहां 40 वर्ष से रह रहे हैं आज तक हम लोगों को कभी भी कोई नहीं हटाया पहले सरकार को हम लोगों को पुर्नवास करना चाहिए उसके बाद हटाना चाहिए आखिर हम लोग जाएं तो जाएं कहां।वहीं वार्ड नंबर 16 के पूर्व पार्षद अशोक यादव ने कहा कि आज रेल प्रशासन के द्वारा भूली हॉल्ट के समीप बनी झुग्गी झोपड़ी को तोड़ा जा रहा था मैंने रेल प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर इन लोगों को दुर्गा पूजा तक का समय दिलाया है और आगे रेल अधिकारी से वार्ता कर इन लोगों को आगे भी समय दिलाया जाएगावही रेल अधिकारी से जब हमारे संवाददाता ने बात करना चाहा तो उनके आला अधिकारी उन्होंने साफ कहा कि हमें मीडिया में बयान देने का मनाही है इसलिए मैं कोई भी बयान मीडिया मैं नहीं देंगे ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हुए आला अधिकारी और उनके दल बल पल्ला झाड़ दिए ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *