धनबाद। मैथिली भाषा को सम्मान देने के लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि अगले सत्र से आठवीं से बारहवीं कक्षा में मैथिली भाषा की पढ़ाई होगी। दिल्ली सरकार के घोषणा पर मैथिल समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। विद्यापति समिति भूली शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्रकांत झा ने कहा कि मैथिली भाषा व्याकरण व भाषा शब्द से समृद्ध है। पहले भी मैथिली भाषा को उच्च परीक्षाओं में बतौर भाषा शामिल करने की मांग की जाती रही है। दिल्ली सरकार ने मैथिली फॉन्ट बनाने की पहल की है जो सराहनीय है।
विद्यापति समिति भूली शाखा के महासचिव और एडुकेशन वर्ल्ड के निदेशक दीपक कुमार झा ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में मैथिली भाषा का चयन करने व स्कूली शिक्षा में मैथिली भाषा को शामिल किए जाने को लेकर दिल्ली सरकार के पहल का स्वागत किया है। दीपक कुमार झा ने कहा कि झारखंड में भी मैथिली भाषा के लोग हैं यहाँ भी मैथिली की पढ़ाई सुरु करवाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी धनबाद के संयोजक भास्कर सुमन ने कहा कि आप पार्टी ने मैथिली भाषा को सम्मान दिया है और यह सिर्फ दिल्ली में रहने वालों का सम्मान नही है बल्कि सभी राज्यों के लिए संकेत भी है कि मिथिला समाज के लोग जहां रह रहे उन्हें मैथिली भाषा का ज्ञान दिया जाना चाहिए और दिल्ली ने इसकी सुरुवात कर दी है। मनीष सिसोदिया के साथ अरविंद केजरीवाल के विचारों की सराहना करनी चाहिए। देश के मैथिली भाषा के लोगों का सम्मान बढ़ा है।