झारखण्ड / धनबाद झरिया (असलम अंसारी) शालीमार स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमशेर आलम के बीती रात माता का इलाज के दौरान मौत हो गई।। उनकी माता का आज हो horlade कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दी गई। आज बाद नमाज जोहर शालीमार उनके आवास से जनाजा को कब्रिस्तान मैं जनाजे की नमाज मौलाना असरारुल हक नमाज पढ़ाई उसके बाद काफी तादाद में लोगों ने पहुंच कर मिट्टी मंजिल दिए। उनके निधन की खबर सुनकर शालीमार के अलावा रिश्तेदार एवं चाहने वाले लोगों ने उनके लिए दुआ ए मगफिरत किए और उन्हें कब्र की आजाब से बचाते हुए जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुकाम अता फरमाए। इस मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मन्नान मल्लिक मुख्तार खान किशोर कुमार फैयाज अहमद सरफराज अहमद आरिफ आलम बहुजन समाज पार्टी के एजाज खान कांग्रेस के भगवान दास राष्ट्रीय जनता दल के असलम खान भाजपा के नौशाद खान के अलावा गणमान्य व्यक्ति के अलावा आसपास के लोगों ने उनके लिए दुआ ए मगफिरत किए और उनके परिवार को सहनशक्ति देने के लिए भी दुआ किए इस मौके पर काफी लोगों ने मिट्टी मंजिल में भाग लेकर पुण्य का भागी बने मृतक भरा परिवार छोड़ कर चले गए