बाँसजोड़ा बस्ती के सैकड़ों स्थानीय ग्रमीणों और रैयतों ने कोलियरी कार्यालय का घेराव कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बैठे

झारखण्ड लोयाबाद / बाँसजोड़ा बस्ती के सैकड़ों स्थानीय ग्रमीणों और रैयतों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत छह सूत्री मांग को लेकर सोमवार को सेन्द्रा बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय का घेराव कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बैठ गए।एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करता ध्रुव महतो, कोकिल महतो, बिनोद पासवान,आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत 19 सितम्बर को निचितपुर कोलियरी में संचालित धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग डेको कंपनी द्वारा बिना सायरन बजाये और बलस्टिंग के समय सीमा से पहले हैवी बलस्टिंग किया गया था।कंपनी द्वारा हैवी बलस्टिंग करने से बडे- बडे पत्थर के भारी टुकडों वहां के स्थानीय ग्रमीणों समेत रैयतों की दो दर्जन से अधिक घर में गिरने से दर्जनों से अधिक घरो की छत,पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया एवं दर्जनो घरो की दीवार में दरार पड़ जाने तथा ग्रमीणों व रैयतों के ऊपर बड़े -बड़े पत्थर गिरने से कई लोगो की चोट भी लगी थी।जिससे उग्र होकर ग्रमीणों ने कंपनी द्वारा हैवी बलस्टिंग करने की रोक लगते हुए कंपनी का काम बंद कर दिया था।कंपनी द्वारा एक तो हैवी बलस्टिंग भी किया जाता है और उल्टा झूठा केश ग्रमीणों के उपर कर दिया। इसी के विरोध में आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सेन्द्रा बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन से हम ग्रमीणों का छह सूत्री मांग और ग्रमीणों पर झूठा केश को वापस लेने की मांग करते हैं।यदि हम ग्रमीणों और रैयतों की मांग प्रबंधन द्वारा पूरी नही की जाती है तो आगे चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे जिसकी सारी जिमेवारी और जवाबदेही प्रबंधन की होगी।एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बाँसजोड़ा बसती के सैकड़ों ग्रमीणों और रैयतों मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *