भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, झरिया विधान सभा के अंतर्गत योगी सरकार का किया गया पुतला दहन


झारखण्ड / भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी ) ,झरिया लोकल कमेटी के तत्वावधान में लोदना मोड़, झरिया विधान सभा के अंतर्गत योगी सरकार का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड जिला सदस्य भगवान दास ने की।
सर्वप्रथम पुतला दहन के पहले बुलंदी से नारा लगाते रहे, योगी सरकार अभिलंब इस्तीफा दो, भाजपा की सरकार में किसानों की हत्या क्यों, केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करो, आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करो, मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराओ, आदि नारे लगाए।
झरिया लोकल कमेटी के सचिव कामरेड शिवबालक पासवान ने पुतला दहन के पहले आम जनता को अपने संबोधन में कहा की उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खरी मेंं केन्द्रीय गृह मंत्री के बेटे द्वारा कई किसानों को अपने वाहन से कुचल कर हत्या किये जाने के खिलाफ भाजपा की योगी और मोदी सरकार पूतला के दौरान आगे कहा विज्ञापन से उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा और देश के प्रधानमंत्री के विज्ञापन में कहते हैं की उत्तर प्रदेश में कानून का राज है लेकिन सच्चाई कुछ और है। जनता आतंकित है ।दलित गरीब तथा आम जनता भयभीत है। सरकार नाम मात्र का है। उत्तर प्रदेश में बलात्कार मोब लिंचिंग, आतंकी सोच, भ्रष्टाचार, हत्या इनका पेसा हो गया है और पूरे उत्तर प्रदेश से तथा देश को गुमराह कर रही है ।भारतीय जनता पार्टी जो एक झूठ बोलने वाली पार्टी है। रोज झूठ बोलो, रोज झूठ बोलो, रोज झूठ बोलो, यही इनकी कार्यशैली है। इसीलिए समय रहते हुए या आने वाले चुनाव में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश की जनता की जिम्मेदारी है। भारतीय जनता पार्टी को वोट ना करें तथा इस सरकार को उखाड़ फेंकना ही उत्तर प्रदेश की जनता का कर्तव्य है ताकि संविधानिक और जनतंत्र की हिफाजत की जा सके।
अंत में योगी सरकार का पुतला दहन किया गया कार्यक्रम मे बलियापुर सिंदरी के सचिव शिव कुमार सिंह रामवृक्ष धारी, संतोष रजक, नौसद अंसारी,शिबू बावरी, शंकर पासवान, प्रजा पासवान ,सुरेश पासवान ,रामजन्म पासवान, मनोज पासवान, गब्बर माली हेमंत बावरी, सोनू दास सुरेश भूईया , गीता आनंद पासवान, अवधेश पासवान, सोनू , सगीर, अमरजीत पासवान ,मंटू बावरी तथा अन्य लोग शामिल थे।
सचिव
शिवबालक पासवन
सी पी आई(एम)
4/10/2021

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *