झारखण्ड सिन्दरी / सोमवार दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर चलाए जा रहे सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत सिन्दरी नगर के राजा बस्ती बाउरी टोला में स्वास्थ जांच शिविर भाजपा सिंदरी नगर के अध्यक्ष अरविंद पाठक के नेतृत्व में लगाई गई। जिसमें मुख्य रुप से धनबाद जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष एवं सिंदरी नगर के प्रभारी घनश्याम ग्रोवर जी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ जांच करवाया एवं निशुल्क दवाएं ली और इस फास्ट प्रशिक्षण में काफी भीड़ होने के बावजूद सभी लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य की काफी सराहना की इस दरमियान डॉक्टर विद्युत चक्रवर्ती ने चलने फिरने में असहाय लोगों के घर जाकर उनका स्वास्थ्य जांच किया एवं दवाएं भी दी। इस अवसर पर सिन्दरी नगर के प्रभारी घनश्याम ग्रोवर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरीके का कार्यक्रम हम लोग आगे भी चलाते रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा सिन्दरी नगर के महामंत्री इंद्रमोहन सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष नकुल सिंह, एस सी मोर्चा के जिला मंत्री विजय कुमार, शैलेंद्र सिंह एवं स्थानीय ग्रामीणों का काफी सराहनीय योगदान रहा।