झारखण्ड धनबाद / कोयलांचल में अवैध लोहा चोरों का आतंक चरम पर है। बीसीसीएल के पड़े करोड़ों रुपए के लोहा पर अवैध लोहा कारोबारियों की नजरे जमी हुई है। लगातार कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में BCCL के लाखों करोड़ों रुपए के लोहे को खफा कर मालामाल हो रहे है और BCCL को लाखों- करोड़ों का रुपये का चूना लगा रहे है। कुछ दिनों पूर्व ही झरिया थाना क्षेत्र में लगभग दस लाख रुपये का अवैध लोहा लदा ट्रक पकड़ाया था। वही सोमवार की सुबह जिले के कतरास थाना क्षेत्र के कतरास बाजार भगत सिंह चौक पर अवैध होल पैक का कटिंग का बड़ा स्क्रैप अचानक 407 वाहन से नीचे गिर गया. जिससे क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कतरास बीसीसीएल के होल पैक का कटिंग किया हुआ अवैध लोहा लेकर भाग रहा 407 वाहन का स्क्रैप कतरास बाजार के भगत सिंह चौक में गिर गया. जिससे भगत सिंह की प्रतिमा बाल-बाल बच गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कतरास पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही कतरास पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोहे से संबंधित जानकारी, जैसे लोहा किस कोलियरी का है, किस वाहन से जा रहा था व किस लोगों किनके इशारे पर बीसीसीएल के लोहा तस्करी का खेल चल रहा है आदि बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है।