झारखंड सिन्दरी / झारखंड मुक्ति मोर्चा सिन्दरी कार्यालय में झारखंड विधानसभा सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने हर्ल व सेल सिन्दरी प्रोजेक्ट में स्थानीय नीति को पूर्णरूपेण लागू करने के लिए बातें कहीं। उनकी उपस्थिति में दो दर्जन लोगों ने रविवार को झामुमो का दामन थामा।
सचेतक ने कहा कि झारखंड विधानसभा आश्वासन व आवासन समिति के द्वारा पूरे झारखंड के प्रबंधन स्तर में पचहत्तर प्रतिशत स्थानीय लोगों को नियोजन में प्राथमिकता को लागू करना होगा। हर्ल प्रबंधन व सेल प्रबंधन को भी इस दिशा में आगे आकर समिति का सहयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि धोती साड़ी योजना को भी क्षेत्र में लगातार पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर जितेन्द्र रवानी, पंकज रवानी, समर रवानी, गौतम प्रमाणिक, अजय महतो, विजय मंडल, रमेश सिंह सहित लगभग 21 लोगों ने झामुमो का दामन थामा।
मौके पर झामुमो युवा सिन्दरी नगर अध्यक्ष रामू मंडल, जिला सहसचिव गोवर्धन मंडल, प्रवीर सहिस, नाजु सिंह, बिनोद सिंह, सोनू खान, आनंद मंडल सहित कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।