झारखण्ड सरायकेला / जिला अंतर्गत कांड्रा थाना क्षेत्र से पिछले 12 दिनों से लापता सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा के व्यवसायी देवदत्त अग्रवाल उर्फ देबू अग्रवाल के 29 वर्षीय पुत्र मनीष अग्रवाल का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. दूसरी ओर, मनीष के परिजनों के सब्र का बांध टूट चुका है. वहीं मनीष के परिजन से मिलने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी उनके आवास पहुंचे. परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए बन्ना गुपता ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. पुलिस अधिकारी बेहतर इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं. मनीष के स्वास्थ्य संबंधी पहलू को ध्यान में रखकर भी पुलिस अधिकारी जांच में लगे हैं. मोबाइल का सीडीआर निकालकर भी उसके अंतिम लोकेशन की जांच की गई है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही जांच का बेहतर परिणाम आएगा. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मनीष जहां हों सुरक्षित और सकुशल हों. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, विधायक सरयू राय समेत कई अन्य राजनीतिज्ञ भी परिजनों से मिलने इससे पहले पहुंच चुके हैं. लेकिन राजनीतिक दबाव व पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी 12 वें दिन तक इस मामले में कोई खास सुराग नहीं मिल सका है.