झारखण्ड / भूली के आजाद नगर के वाहिद कांप्लेक्स में इम्तियाज अंसारी के द्वारा कोरोना काल मे समाजसेवा कर जरूरत मंदों की सेवा करने को लेकर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी जोनल कोडिनेटर सुलतान अहमद उपस्थित थे।
सादे कार्यक्रम में रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर,भूली ब्लड डोनर ग्रुप के विष्णु सिंह,ऑल इंडिया उलमा बोर्ड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी हाजी ज़मीर आरिफ, आजाद नगर के मो इंकाब्ल एव लाल मानी वृद्धा आश्रम के नौशाद गद्दी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
कोरोना काल मे लगे लॉक डाउन में जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री वितरण करने, भोजन खिलाने और जिनका कोई नही था उनके मृत्यु उपरांत दाह संस्कार करने तक का काम किया। इनके बेहतरीन कार्य और समाजसेवा के लिए संम्मानित किया गया।