झारखण्ड निचितपुर / ईस्ट बसूरिया ओ पी परिसर में प्रभारी शंकर विश्वकर्मा के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ समाज के गणमान्य लोगों ने बैठक में भाग लिया और पूजा के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। ईस्ट बसूरिया रेलवे ओवरब्रिज पर लाइट नही होने का मामला भी उठाया गया। असीम कुमार दत्ता ने रेलवे ओवरब्रिज पर लाइट नही रहने से रात्रि में आवागमन में परेशानी होने की बात कही। वहीं ईस्ट बसूरिया कोलडम्प दुर्गा पूजा समिति सदस्यों ने कोलडम्प आने वाली जर्जर सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की।
अध्यक्षता कर रहे शंकर विश्वकर्मा ने सभी समस्याओं के हल करने का आश्वासन दिया और कहा कि संबंधित विभाग को सूचित कर लाइट सड़क मरम्मत का काम करवा दिया जाएगा। शंकर विश्वकर्मा ने दुर्गा पूजा सरकार के गाइडलाइंस में मनाने और क्षेत्र में उपद्रव करने वालो पर नकेल कसने को लेकर कड़ाई से कार्यवाई की बात कही। क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाई किये जाने व सुरक्षा व्यस्था व शांति भंग करने वालो पर कठोर कार्यवाई की बात कही। बैठक में असीम कुमार दत्ता, कंचन यादव, अमिताभ राणा, दीपक दत्ता, संजय निषाद, रंजीत सिंह, संजीत सिंह आदि मौजूद थे।